
पिकअप की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 16, 2023
- 258 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिले के भभुआं बेलांव पथ सेमरा मोड़ के समीप पिकअप की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत एक गंभीर रूप से घायल। मिली जानकारी के अनुसार भभुआं थाना क्षेत्र के गोड़हन ग्रामवासी अनुज पासवान पिता बीरेंद्र पासवान व सोनहन थाना क्षेत्र के रूद्रवार कलां निवासी रोहित कुमार पिता राजेश सिंह मोटरसाइकिल से बेलांव की ओर जा रहे थे। कि अचानक सेमरा मोड़ के समीप तेज गति से आ रहे पिकअप की चपेट में आ गए। जिससे अनुज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गया, वही रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे परिजनों द्वारा आसपास उपस्थित लोगों की सहायता से ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए ले जाया गया। थाना प्रशासन द्वारा दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचा गया, थाना प्रशासन के पहुंचते-पहुंचते दुर्घटना से आक्रोशित लोगों द्वारा भभुआं बेलांव पथ जाम कर दिया गया। मौके पर पहुंच प्रखंड विकास पदाधिकारी भभुआं,थाना प्रभारी सोनहन व जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के द्वारा, पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए, सड़क मार्ग को खाली कराया गया। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा, 20000 रुपए की सहायता राशि प्रदान किया गया,वहीं 3000 रुपए अंत्योदय की राशि प्रदान किया गया। जिला पार्षद द्वारा घटनास्थल पर अंचल पदाधिकारी भभुआं की कभी भी उपस्थिति ना होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि कहीं भी घटना दुर्घटना स्थल पर अंचल पदाधिकारी को पहुंचना आवश्यक होता है पर भभुआं अंचल पदाधिकारी कभी मौके पर नहीं पहुंचते हैं।उन्होंने कहा कि सरकार से हम मांग करेंगे, कि ऐसे अंचल पदाधिकारी को क्षेत्र से हटा किसी अन्य पदाधिकारी को भेजा जाए, जो जनता की परेशानियों में जनता के साथ खड़ा हो सके। साथ उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा दुर्घटना पीड़ित को अन्य सहायता की राशि देने हेतु आश्वस्त किया गया।
रिपोर्टर