
नगर पंचायत हाटा वार्ड 6 में पुराने नालियों के कचरा को नाली से निकाल कर किया जा रहा साफ
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 16, 2023
- 241 views
चैनपुर संवाददाता सिंगासन सिंह यादव रिपोर्ट
कैमूर ।। चैनपुर प्रखंड अंतर्गत हाटा नगर पंचायत में नाला सफाई कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिससे हाटा नगर पंचायत में पानी निकासी में काफी सहूलियत प्रदान होगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए हाटा वार्ड पार्षद पुत्र पिंटु यादव ने बताया कि सरकार की योजनाओं को इमानदारी पूर्वक धरातल पर उतारना मेरी पहली प्राथमिकता है। मेरे नगर पंचायत में वार्ड पार्षद पुत्र के द्वारा हाटा वार्ड 6 में नाला नाला का समुचित ढ़ंग से सफाई किया गया है।तथा हमारे वार्ड में गली और नाला नया बनने को प्रस्तावित है।उन्होंने कहा मेरे परिवार में वार्ड पार्षद का पद मिला है । जनता के प्रति संची श्रद्धा के साथ कार्य करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।आगे भी पद पर रहकर जनता की सेवा करने में दिलचस्पी करते हैं।आज भी अपने अपने नगर पंचायत में संचालित गली नली,पेयजल,शिक्षा स्वास्थ्य,एवं आवास योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सदैव तत्पर रहुगा हूं।जनता की सेवा में तथा उनके प्रत्येक सुख-दुख में सदैव खड़ा रहता हूं।जन सेवा की भावना से मैं वार्ड पार्षद का प्रत्याशी बना जिसमें हमारे वार्ड की जनता का प्यार एवं आशीर्वाद रहा जनता ने वार्ड पार्षद पद पर जगह दी
रिपोर्टर