हिंदू युवा वाहिनी डोभी ने समरसता भोज कार्यक्रम का किया आयोजन

जौनपुर ॥ चंदवक स्थानीय क्षेत्र के मढ़ी मठियां ग्राम सभा में हिंदू युवा वाहिनी टीम डोभी के पदाधिकारियों ने समरसता भोज का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रतिनिधि आर डी चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य उषा किरण, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह बबलू, सत्येंद्र सिंह डब्लू, मंगला प्रसाद सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता/आयोजक हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु रघुवंशी एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन ब्लॉक मीडिया प्रभारी संदीप प्रजापति ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा गुरु अवैद्यनाथ जी, मां भारती एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनों को हनुमान चालीसा पाठ, भगवा ध्वज भेंट करते हुए उपस्थित समस्त जनता जनार्दन के साथ पंक्तिबद्ध बैठकर भोजन भी किया गया। कुशल संचालन कर रहे संदीप प्रजापति ने मीडिया कर्मियों को बताया कि हिंदु नव वर्ष के अवसर पर जात-पात ऊंच-नीच छुआछूत के भेदभाव को मिटाकर समाज में समता समानता एवं भाईचारा का संदेश देने हेतु यह समरसता भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में ब्रह्मदेव सिंह, सच्चिदानंद सिंह, राकेश चौहान, अच्छेलाल राजभर, सुभाष सिंह, वीरेंद्र जैसवार, पिंटू सेठ, प्रमोद दिक्षित, अनिल दिक्षित, अशोक महाजन, प्रदीप सिंह, बहादुर पाल, हीरालाल बनवासीआदि के साथ काफी संख्या में लोग रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट