अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की हुई मौत एक घायल

तलेन ।। नगर तलेन  के समीप गांव टीकरिया मालाखेड़ी के बीच  नेशनल हाईवे पचोर आष्टा रोड  पर  आज लगभग 11:00 बजे के आसपास अज्ञात वाहन  ने मोटरसाइकिल सवार  को  जोरदार टक्कर मार दी  |मोटरसाइकिल  पर पिता-पुत्र सवार थे जिससे मौके पर पुत्र हरिओम पिता अशोक गोस्वामी निवासी बमोरी जागीर थाना थाना तलेन उम्र 16 वर्ष की मौत हो गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची  पिता अशोक गोस्वामी पिता डालुबन उम्र लगभग 40 वर्ष को गंभीर हालत में एंबुलेंस  से शुजालपुर ले जाया गया |पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट