मिल्कीपुर क्षेत्र में परिषदीय परीक्षा बनी मजाक, निभाई जा रही मात्र औपचारिकता

वार्षिक परीक्षा के दौरान ही विद्यालयों के जिम्मेदार शिक्षकों का हो रहा प्रशिक्षण ...


मिल्कीपुर, अयोध्या ।। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र स्थित परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा मजाक बनकर रह गई है। मात्र औपचारिकता में वार्षिक परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों में जहां एक ओर बृहस्पतिवार को वार्षिक परीक्षा आरंभ हुई वहीं दूसरी ओर अध्यापकों का प्रशिक्षण भी चल रहा है। जिसके चलते अधिकांश विद्यालय एकल हो गए हैं। ऐसे में नौनिहालों की वार्षिक परीक्षा अब भगवान भरोसे ही रह गई है।  जब जिम्मेदार शिक्षक प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने चले गए तो उनके विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा कैसे संपन्न हुई होगी, इसका अंदाजा खंड शिक्षा विभाग की लापरवाही एवं मनमानी से जरूर लगाया जा सकता है। उक्त अव्यवस्था के चलते शिक्षा क्षेत्र के कई विद्यालय  एकल हो गए और उन विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा संपन्न कराने में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। मात्र एक शिक्षक के सहारे कक्षा 2 से कक्षा 5 तक के कक्षाओं की दो पालियों में प्रथम दिन की संपन्न परीक्षा की सुचिता पर अब सवाल भी उठने लगे हैं। बता दें कि अभी 3 दिन पूर्व जिला बेसिक शिक्षा संतोष कुमार राय ने नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराए जाने की बात कहतेे हुए बताया था कि पारदर्शिता केे साथ वार्षिक परीक्षा संपन्न होगी। लेकिन मिल्कीपुर में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट