पूर्ण सद्गुरु से ही होगी परमात्मा की प्राप्ति: मानिक चंद तिवारी

 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करने के लिए आगे आए लोग: जोनल इंचार्ज

 सरपतहां।। संत निरंकारी मिशन  जोन नंबर 63 जौनपुर अंतर्गत शाखा पट्टी नरेंद्रपुर में 9 अप्रैल को साप्ताहिक सत्संग का आयोजन हुआ।उपस्थित संत जनों एवं गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए जोनल इंचार्ज महात्मा मानिक चंद तिवारी जी महाराज ने कहा कि प्रभु के चरणों में  पूर्ण समर्पण की भावना से युक्त होने पर ही  मानव का जीवन सुखमय हो सकता है।जोनल इंचार्ज ने कहा कि जो मनुष्य जीवन के उत्थान -पतन,हानि -लाभ ,जय- पराजय और सुख -दुख को ईश्वर की इच्छा मानकर समभाव से जीवन जीता है वही सचमुच सुखी है।उन्होंने कहा कि इस दुनिया में सुख जैसी चीज केवल मृग मरीचिका जैसी है जो दिखाई देती है लेकिन उसकी वास्तविकता कुछ नहीं है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की सद्गुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज ब्रह्मज्ञान प्रदान करके आत्मा का साक्षात्कार परमात्मा से करवा कर ईश्वर से नाता जोड़ रही हैं। परमात्मा का साक्षात दर्शन करवाना पूर्ण सद्गुरु की सबसे बड़ी पहचान है ।परमात्मा के साकार स्वरूप सद्गुरु को ईश्वर प्राप्ति माध्यम बताया। उन्होंने 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस के अवसर पर मड़ियाहूं रोड संत निरंकारी सत्संग भवन जौनपुर शाखा पर आयोजित रक्तदान शिविर में भारी से भारी संख्या में बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की  आम जनमानस से अपील की।महात्मा राजित राम ने कहा कि बिना तत्वज्ञान के सत्संग नहीं हो सकता।सत्य को जाने बिना सच और झूठ की हकीकत का पता भी नहीं चल सकता । उन्होंने कहा कि मिशन सत्य और अहिंसा को सर्वोपरि मानता है।संचालन विनोद कुमार ने किया।अभय राज वर्मा, जयशंकर मौर्य, रामनाथ प्रजापति, कमलेश तिवारी आदि लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट