चंदौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 10 प्रत्याशियों ने लिए फार्म

चन्दौली ।। गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए का प्रत्याशियों ने 10 फार्म खरीदा वहीं सैयदराजा नगर पंचायत  प्रत्याशियों ने 9 फार्म खरीदा इसमें तीन पुराने प्रत्याशी और 3 नए प्रत्याशियों ने पर्चा लिया कोई सैयदराजा नगर पंचायत से इशरत खातून निर्दल प्रत्याशी के रूप में दोस्त सेट में नामांकन जमा किया सदर नगर पंचायत से 13 सभासद प्रत्याशियों ने फॉर्म लिया वहीं 5 निर्दल सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया सैयद राजा नगर पंचायत के 11 सभासद प्रत्याशियों ने निर्दल के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया वही 20 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म लिया विदित हो कि नगरीय निकाय चुनाव की शंखनाद हो चुकी है जनपद में प्रथम चरण में आगामी 4 मई को चुनाव संपन्न होगा नामांकन प्रक्रिया विगत 11 अप्रैल से शुरू किया गया है गुरुवार को नगर पंचायत सदर से अध्यक्ष पद के लिए श्याम लाल शास्त्री रत्ना सिंह अनिल कुमार सेठ राजीव कुमार पांडे संतोष सिंह व मनीष दुबे ने नामांकन फार्म लिया सदर नगर पंचायत अध्यक्ष पद से गुरुवार को एक भी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल नहीं किया कोई सैयद राजा नगर पंचायत से निर्दल प्रत्याशी इशरत खातून ने अध्यक्ष पद के लिए दो सेट में नामांकन दाखिल किया अध्यक्ष पद के लिए शाहनवाज मजूद दिन बेगम फातिमा बीवी मंजू देवी रीता देवी वह पुष्पा देवी ने नामांकन फॉर्म दिया नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तहसील परिसर में काफी गहमागहमी रही सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार पांडे अपने दल बल के साथ चक्र मोड करते रहे इस अवसर पर सदर एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह सकलडीहा एसडीएम मनोज कुमार पाठक सहित निर्वाचन कर्मी उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट