चौरासी कोसी परिक्रमार्थियों का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

अमानीगंज, अयोध्या ।। मख भूमि मखौड़ा से शुरू हुई 84 कोसी की पारम्परिक परिक्रमा महंत गयादास की अगुवाई में विभिन्न स्थानों से होते हुए रविवार शाम 10वें पड़ाव स्थल पक्का तालाब अमानीगंज पहुंची। परिक्रमा में संत, गृहस्थ, बाल एवं नागा साधु राम सीताराम की धुन रमाये चल रहे हैं। वैश्विक स्तर पर श्री राम जन्म भूमि की उभरी छवि का 84 कोसी परिक्रमा पर भी असर साफ दिखाई दे रहा है बीते बरसों की अपेक्षा इस वर्ष परिक्रमार्थियों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है।

जन्मेजय कुंड सिड़सिड़ से परिक्रमार्थियों का हुजूम आगे बढ़ा । अमरगंज बाजार पहुंचने पर सुखदेव तिवारी, प्रमोद पांडे, कन्हैया लाल, हरिवंश सिंह ने परिक्रमार्थियों का जोरदार स्वागत किया और जलपान की व्यवस्था की तथा बीमार लोगों को दवाएं बांटी। एकादशी व्रत होने के कारण अधिकांश स्थानों पर परिक्रमार्थियों को फलाहार कराया गया। इसी क्रम में संतनगर पहुंचने पर बाजार वासियों ने परिक्रमार्थियों का भव्य स्वागत सत्कार किया। आगे बढ़ने पर परिक्रमा का खाकीदास की कुटी पर भी स्वागत एवं जलपान कराया गया तथा शिव सोनी मेमोरियल स्कूल महात्मा गांधी चौराहा पहुंचने पर प्रबंधक शिवमूर्ति तिवारी, राम मूरत तिवारी द्वारा जलपान कराया गया। 12 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय कर परिक्रमार्थी शाम को पक्का तालाब अमानीगंज पहुंचे जहां पर स्थानीय लोगों द्वारा  परिक्रमार्थियों का जोरदार  स्वागत किया गया एवं रात्रि भोजन तथा रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट