
चुनौतियों में लक्ष्य प्राप्ति अपने आप में सबसे बड़ी चुनौती :डॉ .राकेश सिंह
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Apr 29, 2023
- 103 views
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन व डीबीटी पर आधार वेरीफिकेशन समय के अंदर हों पूर्ण: खंड शिक्षाधिकारी
प्रधानाध्यापकों की हुई मासिक समीक्षा बैठक
सुईथाकला। विकासखंड क्षेत्र के राजाराम महाविद्यालय में प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई।बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उप शिक्षा निदेशक /डायट प्राचार्य डॉ राकेश सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य ही सृष्टि ऐसा प्राणी रहा है जिसने सदैव चुनौतियों का सामना किया है। उन चुनौतियों में लक्ष्य प्राप्ति अपने आप में अहम चुनौती है । अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित समस्त कायाकल्प योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को निपुण बनाना है उन्होंने विकासखंड क्षेत्र को निपुण बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों में नए बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन के साथ उनका प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन व डीबीटी पर आधार वेरीफिकेशन समय के अंदर ही पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि शासन- प्रशासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस अवसर पर एआरपी संजय सिंह,पंकज सिंह,दुष्यंत मिश्र, सुधाकर सिंह,अजय मिश्र, त्रिवेणी प्रसाद बिंद ,मनोज सिंह, सुधीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर