शिवसेना शाखा व स्तंभ पालिका ने तोड़ा सड़क निर्माण में बना था बाध्य

भिवंडी।।भिवंडी के जकात नाका से शांतिनगर नगर केजीएन चौक तक एम एम आरडीए के मार्फ़त आरसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन सड़क के कचेरी पाडा परिसर में पूर्व काल में बने शिवसेना शाखा, स्तंभ और पुलिस चौकी सड़क चौड़ीकरण में बाध्या उत्पन्न करने से सड़क निर्माण का काम  अधूरा पड़ा था। पालिका के अतिक्रमण विभाग ने जेसीबी लगाकर शिवसेना शाखा, स्तंभ और पुलिस चौकी को तोड़ कर ध्वस्त कर दिया है। हालांकि पालिका प्रशासन ने शिवसेना व पुलिस प्रशासन को विश्वास में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। गौरतलब हो कि पिछले दो वर्षों से एम एम आरडीए द्वारा जकात नाका से शांतिनगर केजीएन चौक तक आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। किन्तु इसी सड़क पर शिवसेना शाखा, स्तंभ और पुलिस चौकी का बांधकाम बाध्या साबित हो रही थी। पालिका प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने इस गंभीर समस्या को देखते हुए शिवसेना के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और शाखा के बदले शाखा मिलने के वादे के बाद इस पुराने शाखा को तोड़ने के लिए आदेश जारी किया है। प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त सुदाम जाधव एवं बीट निरीक्षक नितिन जामेंनकर ने पालिका आयुक्त के मार्गदर्शन में अतिक्रमण विभाग के जेसीबी द्वारा इस पुराने शाखा व स्तंभ को ध्वस्त कर दिया। इस दरमियान भारी संख्या में शांतिनगर की पुलिस भी उपस्थित थी। हालांकि इस कार्रवाई से अब सड़क निर्माण का काम जल्द पूरा होने के लिए उम्मीद की जा रही है। वही पर सहायक आयुक्त सुदाम जाधव ने शिवसेना व पुलिस दोनों का आभार प्रकट किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट