यदुवंशी समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया जन्मदिन

भिवंडी।। मुलुंड के पांच रास्ता स्थित चंदन बाग स्कूल एसी हाल में यदुवंशी समाज सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत बलिराम यादव का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास व गीत संगीत के व प्रीति भोज के साथ संपन्न किया गया । बतादें कि यदुवंशी समाज सेवा संस्था विकलांगों को व्हील चेयर उपलब्ध कराना विद्यार्थियों का मार्गदर्शन शिविर आदि के साथ बगैर दहेज व सामूहिक विवाह संपन्न कराने के प्रति संकल्प है । यदुवंशी समाज सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी के विधायक व महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष  अबू आसिम आज़मी , महाराष्ट्र मुंबई प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव संस्था के संरक्षक व समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र बहादुर यादव , संस्था के संरक्षक के टी यादव , भाजपा झोपड़पट्टी संघ के प्रदेश  अध्यक्ष आर डी यादव , कांग्रेस नेता डॉक्टर बाबूलाल सिंह , समाज सेवक सुभाष यादव , ईशांय मुंबई के अध्यक्ष निसार खान , दैनिक उत्तरशक्ति के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति , श्रीमती दमयंती यादव , अशोक यादव , चौधरी गयाप्रसाद यादव , एमबी यादव , लल्लन यादव , विजयबहादुर यादव , अरविन्द यादव , उद्योगपति आर डी यादव, एम पी यादव , जटाशंकर यादव आदि समेत विभिन्न पार्टियों के राजनेताओं व समाज सेवकों ने उपस्थित होकर यदुवंशी समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दिये । इस कार्यक्रम में वीर रस के लोकगायक चंद्रजीत यादव व प्रसिद्ध लोकगायिका प्रियंका गुप्ता ने अपने मधुर गीतों से शमा बांधते हुये लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय शशिकांत यादव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय महासचिव सभाजीत रामप्यारे यादव , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लालमनी यादव , राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष जयसरोज यादव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयसिंह यादव , राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव , राष्ट्रीय सचिव दीनानाथ यादव , राष्ट्रीय सचिव सभाजीत सांचू यादव , राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष विवेक यादव , अनिल यादव , राम यादव  आदि लोगों के साथ मुलुंड व भांडुप की टीम का विशेष योगदान रहा है ।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट