केन्द्रीय मंत्री अनन्त कुमार का निधन बेंगलुरु मे ली अंतिम सास

श्याम कुमार सोनबरसा सेवापुरी वाराणसी नवंबर 12  2018 

केन्द्रीय मन्त्री अनन्त कुमार का निधन बेंगलुरु मे निधन सोमवार 1 बजकर 50 मिनट पर ली अन्तिम सास सुबह 9 बजे के बाद बेंगलुरु के नेशनल कालेज ग्राउंड पर दी जायेगी श्रद्धांजलि राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद और पी एम मोदी समेत तमाम नेताओ ने जताया दुख केंद्र की मोदी सरकार मे मंत्री अनंत कुमार का सोमवार तड़के बेंगलुरु मे निधन हो गया 59 साल के अनंत कुमार पिछले कुछ महीने से बीमार चल रहे थे अनंत कुमार कर्नाटक के बेंगलुरु साऊथ के सांसद थे वह केन्द्र सरकार मे संसदीय कार्य मंत्री थे बेंगलुरु साऊथ से लगातार 6 बार जीत हासिल करने वाले अनंत कुमार पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे अनंत कुमार का जन्म 22 जुलाई 1959 को कर्नाटक के बेंगलुरु मे हुआ था साल 1982 से 1985 तक वह कर्नाटक मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सचिव रहे 1987-88 मे वह कर्नाटक वीजेपी के सचिव वने 1988-95 तक वह कर्नाटक बीजेपी मे महा सचिव के पद पर रहे 1996 मे उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता साल 1998 मे दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीते मार्च 1998 अक्टूबर 1999 तक वह यूनियन केबिनेट मिनिस्टर सिविल एविएशन रहे साल 1999 वह तीसरी बार सांसद चूने गये फरवरी 2000 सितम्बर 2000 तक यूनियन कैबिनेट मिनिस्टर टूरिज्म एंड कल्चर रहे 26 जून 2003 को कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बने साल 2004 मे चौथी बार लोकसभा सांसद चुने गए नवम्बर 2004 मे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बनाये गये साल 2009 मे पांचवी बार लोकसभा सांसद चुने गए साल 2014 मे छठवी बार लोकसभा सांसद चुने गए प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी समेत तमाम नेताओ ने जताया दुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्द्रीय मन्त्री और अपने कैबिनेट के साथी अनंत कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है अनंत कुमार एक बेहतरीन नेता थे जो अपने युवा काल मे ही सार्वजनिक जीवन मे उतर आए थे उन्होंने पूरी निष्ठा और लगन के साथ समाज की सेवा की

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट