
एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते दरोगा को रंगे हाथ पकड़ा
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- May 11, 2023
- 417 views
रिपोर्टर - रिंकू गुप्ता
वाराणसी : वाराणसी जिले में जनसा थाना के दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते रंगो हाथ पकड़ा।
जनसा थाना के तहत ब्रुक गांव के निवासी सैफ ने चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ घर में घुसपैठ कर धमकाने सहित जेसा थाने में मुकदमा दायर किया था। इस घटना के एक दशक में अमजद का नाम गलती से हटने के लिए विवेचक अभिषेक वर्मा ने ₹1 लाख की मांग की थी।
आरोप है, जबकि दरोगा ₹10हज़ार अमजद से पहले चुका चुका था, बाक के पहले अमजद ने असमर्थता जताई तो दरोगा ने इस पर दबाव बनाया। इसे लेकर के अमजद ने शिकायत एंटी करप्शन टीम से की और एंटी करप्शन टीम ने केमिकल वाले नोट अमजद को देकर दरोगा को दिनदासपुर गांव में बुलाने के लिए कहा। अमजद ने ऐसे ही नोटों के धनी अभिषेक वर्मा को दिया वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें धर दबोचा और रोहनिया थाने में ले गए। जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया जाएगा
रिपोर्टर