
विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्राओ ने किया कपड़े के झोले का वितरण
- Hindi Samaachar
- Jun 04, 2018
- 481 views
वाराणसी(वेद प्रकाश शुक्ला)। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अग्रसेन पीजी कॉलेज बुलानाला की छात्राओं ने सोमवार को कपड़े के झोले का वितरण किया। उन्होंने मैदागिन और आस-पास के क्षेत्र के दुकानदारों को कपड़े का झोला देकर उनसे प्लास्टिक का थैला ले लिया। जागरूकता कार्यक्रम के तहत दुकानवालों से प्लास्टिक के थैले का प्रयोग न करने की अपील की। इसके साथ ही पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम के लिए कॉलेज में पोस्टर भी बनाया। कार्यक्रम के संयोजक पवन कुमार सिंह ने बताया कि छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए काँलेज की ओर से ढ़ाई हजार कपडे़ के झोले बनवाये गये हैं। जिसपर पर्यावरण संरक्षण संबंधी संदेश छपवाये गये हैं।
रिपोर्टर