नाला मरम्मत व चेंबर पर ढक्कन लगाने की मांग

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत वार्ड क्रमांक -19, हाफिज नगर के नाले व नालियों के कई चेंबर नदारद होने के कारण बरसात के समय बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसॊ परिसर के रहने वाले तथा भिवंडी सपा के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर शेख ने पालिका के प्रभारी प्रशासक एवं आयुक्त अजीज शेख को निवेदन देकर मानसून के पूर्व नालियों की मरम्मत व खुले चेंबर पर ढक्कन लगाने की मांग किया है। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने आयुक्त को अवगत करवाया है कि वार्ड क्रमांक 19 स्थित मुख्य सड़कों पर बने चेंबर अधिकांश टूटे हुए है अथवा उनके ढक्कन गायब है। इसी सड़क मार्ग से छोटे छोटे स्कूली बच्चों, महिलाए व रहिवासियों का आवागमन होता है। चेंबर के ढक्कन नहीं होने से बरसात के समय कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसके साथ साथ कई स्थान पर नाला भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। बरसात के पूर्व अगर टूटे नाले की मरम्मत व ढक्कन नहीं लगाया गया तो बडा हादसा होने की शंका मुनव्वर शेख ने व्यक्त किया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट