नकली आशा ज्योति खैनी बेचनेवाला गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jun 13, 2023
- 206 views
बरसठी, जौनपुर ।। नकली आशा ज्योति खैनी बेचने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से 1316 पैकेट जप्त कर लिया है ।
बरसठी थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्रा के मार्गदर्शन में सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार यादव, कॉन्स्टेबल सुरेश यादव, ओमप्रकाश यादव व सतीश कुमार सिंह(पावर ऑफ अटानी आशा ज्योति खैनी) ने कान्हपुर निवासी भगेलू की दुकान पर छापेमारी कर 1316 नकली आशा ज्योति खैनी जप्त कर लिया साथ ही इसको बेचनेवाले भगेलू को हिरासत में ले लिया है ।
रिपोर्टर