सड़क दुर्घटना में साले की मौत जीजा घायल,गांव में मचा कोहराम

जौनपुर से अर्जुन शर्मा की रिपोर्ट

(जौनपुर)मीरगंज स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित अगहुआ गांव निवासी 35 वर्षीय दिनेश यादव पेशे से ट्रक चालक है। वह ट्रक को लेकर सरायममरेज के भेलखा ससुराल मे खडी करके अपने साले 30 वर्षीय जय प्रकाश यादव के साथ बाइक से सरायममरेज सामान लेने गये थे। रविवार की देर शाम दोनो बेला गांव के पास पहुचे थे तभी मेन सडक पर टाटा मैजिक बाईक सवार जीजा साले को टक्कल मार दी ।जिसमे सरायममरेज के भेलखा निवासी साले जय प्रकाश यादव की मौके पर ही मौत हो गयी तथा मीरगंज के अगहुआ गांव निवासी जीजा दिनेश यादव दूर जा गिरा और वह बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुची सरायममरेज की पुलिस ने मैजिक को कब्जे मे ले लिया। तथा मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घायल दिनेश यादव को प्रयागराज के निजी चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है ।इधर अगहुआ गांव मे सूचना आते ही परिजनों में कोहराम मच गया है ।परिजन दिनेश के उपचार के लिए प्रयागराज गए हुए हैं ।महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल हो गया है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट