
दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने टक्कर, एक युवक गंभीर रूप से घायल
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jun 20, 2023
- 174 views
तारुन, अयोध्या ।। जिले के तारुन थाना क्षेत्र के ककरही मोड़ के पास आमने-सामने दो बाइकों में टक्कर हो गई। हादसे में सुलतानपुर निवासी बाइक सवार ओमप्रकाश मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र स्थित बनगवा निवासी ओमप्रकाश मौर्य, हैदरगंज थाना क्षेत्र की ग्राम सभा बेला निवासी रामजीत मौर्य के साथ रामपुर भगन से ककरही गांव रिश्तेदारी में जा रहा था। ककरही मोड़ पर सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गये। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सीएचसी तारुन लाया गया, जहां मौजूद फार्मासिस्ट चंद्रप्रकाश वर्मा ने बताया कि ओम प्रकाश को काफी चोटे आई थी, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रिपोर्टर