भदोही जिले में हुई झमाझम बारिश उमस भरी गर्मी से मिली राहत

भदोही ।। भदोही जिले में जहा शनिवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को तपती हुई गर्मी से राहत दिलाई वहीं नगर पालिका के नाले सफाई की भी पोल खुल गई जगह जगह जल जमाव की स्थिति बन गई ।
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में में गर्मी ने भरा मचा रखा था तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका था गर्मी से लोग बेहाल हो रहे थे शनिवार को शुरू हुई बरसात ने लोगों को राहत तो पहुंचा दिया परंतु वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई किए जाने की भी पोल खोल दी जगह-जगह जल जमाव की स्थिति बन गई जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जबकि भदोही नगर पालिका ने बरसात से पूर्व सभी नालों की साफ सफाई किए जाने के वादे किए थे परंतु पहली बरसात में ही नगरपालिका के सारे दावों की कलई खुल गई लोगों का कहना है कि यदि पहली बरसात में यह हालत है तो और अधिक वर्षा होने पर यहां की स्थिति क्या होगी यहां न जाने कितने चेयरमैन आए विधायक आए सांसद आए लेकिन आज भी भदोही की स्थिति परिस्थिति जस की तस बनी हुई है कुछ बदलाव जरूर हुए हैं लेकिन जो बदलाव होने चाहिए थे वह बदलाव आज तक नहीं हुए है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट