
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग भर्ती की परीक्षा 18 व 19 जून को
- Hindi Samaachar
- Jun 04, 2018
- 485 views
वाराणसी(वेद प्रकाश शुक्ला)। नागरिक पुलिस व पीएसी में सिपाही के 41520 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 18-19 जून को कराई जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 15 से 19 जून तक अपना प्रवेश पत्र उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
भर्ती बोर्ड ने सोमवार को लिखित परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया। यह परीक्षा 300 अंकों की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ (आब्जेक्टिव) प्रकार के प्रश्नों का एक प्रश्नपत्र होगा। मूल्यांकन में निगेटिव मार्किंग की जाएगी। घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा केंद्र वाले शहरों की सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर ही 4 से 14 जून तक उपलब्ध रहेगी। प्रवेश पत्र 15 से 19 जून तक डाउनलोड किए जा सकेंगे नागरिक पुलिस एवं पीएसी में सिपाही (कांस्टेबल) के पदों पर भर्ती 2018 के लिए 22 जनवरी से 22 फरवरी तक आनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसमें पुलिस में सिपाही के 23520 व पीएसी में सिपाही के 18000 पद शामिल हैं।
रिपोर्टर