6 लोगों पर साढ़े पांच लाख रूपये की बिजली चोरी का मामला दर्ज

भिवंडी।। टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में कंपनी के सतर्कता विभाग ने तीन अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर 5 लाख 22 हजार 674 रूपये की बिजली चोरी पकड़ी है। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक टोरेंट कंपनी के सहा व्यवस्थापक पद पर काम करने वाले रितेश धनराज बुटले व उनकी टीम ने हाइवे दिवे गांव स्थित गांव देवी मंदिर के पास स्थित मकान नंबर 466 पर छापामार कर मकान मालिक देवानंद बाबुनाथ म्हात्रे व सदानंद बाबुनाथ म्हात्रे को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। दोनों मिलकर 15 मार्च 2022 से 14 मार्च 2023 के दरमियान अपने फायदे के खातिर मीटर के नेटवर्किंग से छेड़छाड़ कर 8755 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,02,479 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह पुरूषोत्तम प्रदीप पांडे की टीम ने रसूलाबाद, खाड़ीपार स्थित केहकशान अपार्टमेंट, घर नंबर 1076,रूम नंबर 02 में छापेमारी कर राईस अहमद अब्दुल हमीद मोमिन व जाहिद मीजी बेग को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। दोनों ने 22 मार्च 2022 से 21 मार्च 2023 के दरमियान बिजली के खंबे से अवैध कनेक्शन कर मीटर के आलावा 1,95,964 रूपये की बिजली चोरी किया। टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग की तीसरी टीम के एक्जीक्यूटिव अधिकारी स्वप्निल श्रीहरि पावडे की टीम ने अंजूर दिवे गांव के मकान नंबर 80 पर छापा मारा। इस दरमियान मकान मालिक भगवान सुकुन्या म्हात्रे व दामोधर सुकुन्या म्हात्रे को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक दोनों 28 मार्च 2022 से 27 मार्च 2023 के दरमियान अपने आर्थिक फायदे के खातिर बिजली के खंबे से अवैध कनेक्शन कर 5961 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,24,231  रूपये की बिजली चोरी किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट