रोड पर लटकता हुआ बॉस लोगों को दे रहा दुर्घटना का निमंत्रण

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव


भगवानपुर ।। प्रखंड क्षेत्र भगवानपुर मुंडेश्वरी पथ पर सरैया गांव के पास बांस के वृक्ष के रोड केआधा जगह पर लटक जाने से मुंडेश्वरी दर्शनार्थियों एवं कांवरियों को मां मुंडेश्वरी दर्शन करने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।वहां कुछ लोगों से बात करने पर जानकारी मिली की बहुत दिनों से बांस के वृक्ष की कटाई नहीं हुई है ,इसलिए यह वृक्ष भयावह स्थिति में हो चुकी है। आने जाने वाले लोगों का कहना है की इस वृक्ष के पेड़ के टहनी से कभी माथे पर लग जाता है कभी गाड़ी में फंस जाता है इससे एक्सीडेंट की संभावना बनी रहती है। तत्काल इसे कटवाया ना गया   तो आगे भयंकर हादसे का शिकार होना पड़ेगा। इस प्रकार आने जाने वाले लोगों का कहना है कि इसे जल्द से जल्द कटवाया  या छठवां या न गया तो आगे हादसा की संभावना बनी रहेगी । श्रावण  मास में  हजारों श्रद्धालु एवं कांवरिया गुप्ता धाम से उसी रास्ते से मुंडेश्वरी दर्शन करने आते हैं। रात एवं अंधेरा होने के चलते अपने वाहनों से आकर सड़क पर लटके हुए बांस से टकराकर घायल हो जाते हैं ।जिसके वजह से परेशानी बढ़ जाती है। हालांकि संबंधित पदाधिकारी इस संबंध में मौन हैं। लेकिन इसी रास्ते से प्रतिदिन मुंडेश्वरी आते जाते हैं। प्रखंड मुख्यालय के सभी जिम्मेदार पदाधिकारी इस समस्या को नहीं देख पा रहे हैं। जिसके वजह से आए दिन दुर्घटना होते रहता है।

वही  इस सम्बंध में थाना प्रभारी अनिल प्रसाद से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव से फोन के माध्यम से बात हुआ तो पहले बोले की गांव का मैटर है आप लोग खुद देखिए लेकिन फिर पुनः बोले की नही  इसको साफ करवाते है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट