मजाकिया अंदाज में भाई ने भाई पर लोडेड कट्टा ताना एवं कर दिया सूट

परिजनों की लापरवाही बना 13 वर्षीय बच्चे की मौत का कारण

चन्द्र भूषण तिवारी कि रिपोर्ट

कैमूर ।। जिला मुख्यालय भभुआं वार्ड 14 अभिभावक की लापरवाही बना 13 वर्षीय बच्चे की मौत का कारण। मिली जानकारी के अनुसार भभुआं वार्ड 14 में खेल खेल में गोली लगने से एक बच्चे की मौत हो गई। किशोर सासाराम थाना क्षेत्र के कबीरगंज मुहल्ले की  मुन्ना साह का 13 वर्षीय पुत्र राज गुप्ता उर्फ गोलू बताया जाता है। जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि किशोर अपने ननिहाल मुराहु साह के यहा भभुआं वार्ड 14 में आया हुआ था। जहां तकिया के नीचे लोडेड कटा रखा हुआ था जो कि बच्चों के हाथ लग गया। जिसे खेल खेल में एक भाई ने दूसरे भाई पर तान दिया हथियार लोड था अचानक गोली चल गया जो कि 13 वर्षीय राज गुप्ता उर्फ गोलू को  लग गई जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआं लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज करने के उपरांत बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। लेकिन चंदौली जाते-जाते बच्चे ने दम तोड़ दिया।परिजनों द्वारा अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भभुआं लाया गया। एएसआई प्रमोद कुमार के द्वारा शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के बाद परिजनों को सौंपा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट