14 वें राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में चयन होने से राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का बढ़ा सम्मान: विधायक

शाहगंज। तहसील क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर बाजार में स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के 13 छात्र- छात्राओं का 14 वें नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में  सेलेक्शन हुआ है।यह चैंपियनशिप 4,5 और 6 अगस्त को केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित होगी।  जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन  तथा यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।14 वें नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सफल खिलाड़ियों का चयन सातवें अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में होगा जो उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित होगा।चयनित खिलाड़ियों में से सबसे खास बात यह है कि कक्षा 2 की छात्रा जिसकी उम्र महज 6 वर्ष है और अपने सबसे कम वजन ग्रुप में खेल के मैदान में उतरेंगी । विकास कुमार तथा सक्षम साहू छात्रों से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। यह जनपद का सबसे पहला ऐसा विद्यालय है जो इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छात्रों के माध्यम से जनपद  ही नहीं बल्कि प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहा है। चयनित होने पर शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के इस विद्यालय की प्रबंध समिति, प्रशिक्षकों तथा छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों के सार्थक प्रयास व मेहनत के परिणाम स्वरूप यह सफलता हासिल हुई है।


विधायक ने पूर्ण रूप से भरोसा जताया है कि विद्यालय के छात्र चैंपियनशिप अवार्ड जीतकर लौटेंगे  और पूरे देश में क्षेत्र की सफलता का डंका बजाएंगे। श्री सिंह ने इस उपलब्धि को पूरे प्रदेश का गौरव बताया है। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि शाहगंज विधानसभा क्षेत्र का सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है। इसके लिए पूरी शाहगंज क्षेत्र  ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश की जनता को गर्व है।उन्होंने निरंतर प्रगति करने और शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। खेल जगत में ऊंचाई की बुलंदियों को छूने का सपना देखने वालों के लिए विद्यालय के छात्र और छात्राएं प्रेरणा स्रोत हैं।प्रबंध निदेशक संजय सिंह ने विद्यालय की प्रतिभाओं की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की है।उन्होंने बताया कि इस ग्रामीण अंचल में विद्यालय की स्थापना का एकमात्र उद्देश्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास है। क्षेत्र का चौमुखी विकास केवल पुस्तकीय ज्ञान से ही संभव नहीं है बल्कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य वर्धक कार्यक्रमों में छात्रों की सहभागिता, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों  में हिस्सा लेने से  बच्चों का चतुर्दिक विकास होता है।प्रबंध निदेशक ने अभिभावकों व क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि अपने बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को पहचानें। उनमें निखार लाने के लिए उनको प्रोत्साहित करें और जिस क्षेत्र में भी उनकी रूचि हो उन्हें सकारात्मक माहौल देकर उन्हें मंजिल प्राप्त करने में हर संभव सहयोग करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट