
पाकिस्तान समर्थक’ इंस्टाग्राम पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार देशद्रोह का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 08, 2025
- 161 views
‘भिवंडी। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस नृशंस घटना में आतंकियों ने कथित रूप से पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी थी। मृतकों में एक नेपाल का नागरिक भी शामिल था। इसके बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी अड्डों पर "ऑपरेशन सिंदूर" चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया, जिससे भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस संवेदनशील माहौल के बीच भिवंडी के घुंघटनगर इलाके में रहने वाला एक युवक अफसर अली असगर अली सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में लगातार पोस्ट कर रहा था। उसके इंस्टाग्राम आईडी पर "चाहे जो हो जाये सपोट पाकिस्तान का करेंगे" जैसी भड़काऊ और देशविरोधी पोस्ट वायरल हो रही थीं, जिसने स्थानीय लोगों में आक्रोश और सुरक्षा एजेंसियों में चिंता पैदा कर दी। जैसे ही इस बात की जानकारी शहर पुलिस को मिली, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (देशद्रोह से संबंधित अपराध) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कृष्णदेव खराड़े का कहना है कि युवक द्वारा किया गया यह कृत्य न केवल देश की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द को भी चोट पहुंचाने वाला है। ऐसे समय में जब देश आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपना रहा है, इस प्रकार की गतिविधियां गंभीर अपराध की श्रेणी में आती हैं। स्थानीय नागरिकों ने भी आरोपी की गिरफ्तारी का स्वागत किया है और प्रशासन से मांग की है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की देशविरोधी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और दोषियों को कड़ी सज़ा दी जाए।
रिपोर्टर