
डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 14, 2025
- 70 views
रोहतास। भारतीय संविधान के जनक, एक दूरदर्शी राजनेता तथा समाज-सुधारक बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर जिले में अनेक जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें नमन करते हुए उनके नक्शेकदम पर चलने का संकल्प लिया गया। जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने सासाराम के समाहरणालय-द्वार से सटे बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उधर सासाराम प्रखंड के अमरा तालाब पर "लेट्स इंस्पायर बिहार" द्वारा संचालित निःशुल्क गार्गी पाठशाला में भी संचालिका नूतन पाण्डेय की ओर से आयोजित अम्बेडकर जयंती के मौके पर बच्चों के बीच पाठ्य-पुस्तकों का वितरण किया गया। इस अवसर पर लेट्स इंस्पायर के संस्थापक आईपीएस विकास वैभव के बढ़ते उस कदम की सरहाना की गयी, जिसमें उन्होंने बिहार के कई जिलों में गार्गी पाठशाला की स्थापना कर गरीब, लाचार और असहाय बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की है। मौके पर बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य प्रमिला सिंह, सासाराम प्रखंड के पूर्व प्रमुख रामकुमारी, कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता रामअवतार राय, समाजसेवी संदीप कनौडियाअश्विनी सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, भुवन अग्रवाल तथा दीपक तुलसीयान ने गार्गी अध्याय की जिला मुख्य समन्वयक नूतन पाण्डेय की बखूबी सराहना की। सासाराम प्रखंड के गायघाट में भी धूमधाम से बाबा साहब की जयंती समाजसेवी संजय बिन्द की अध्यक्षता में मनायी गयी। संजय बिन्द ने बाबा साहब के विविध पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा की उनके विचारों को आत्मसात करके ही एक नये भारत का निर्माण कर देश का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।
रिपोर्टर