मांगों को लेकर 14वें दिन भी डाककर्मीयों का प्रदर्शन

(भदोही) ग्रामीण अंचलों में स्थित डाकघरों में तैनात कर्मियों द्वारा पिछले 14 दिनों से मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सोमवार को भी उन्होंने तालाबंदी करके आवाज बुलंद की। उधर, प्रदर्शन के कारण ग्रामीण अंचलों में डाक सेवाएं पूरी तरह से बाधित हैं। ग्रामीण डाक कर्मियों द्वारा सरकार से सातवें वेतन, कमलेश चंद्रा रिपोर्ट को लागू करने समेत कई मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। कहा कि सरकार लगातार अनदेखी कर रही है। आरोप लगाया कि अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की मांगों को वरीयता दी जा रही है, जबकि डाककर्मियों की लगातार उपेक्षा। चेताया कि इस बार आर-पार की लड़ाई शुरू की गई है। जब तक मांगों पर विचार नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उधर, डाक विभाग में जारी आंदोलन के कारण ग्रामीण अंचलों की सेवाएं पूरी तरह से बाधित हो गई हैं। चिट्टी, मनीऑर्डर, युवाओं के प्रवेश पत्र व अन्य कागजात उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके चलते कईयों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। सरकार व कर्मियों के बीच जारी इस जंग का स्थाई समाधान न होने से आक्रोश देखा जा रहा है। जिले के मोढ़, गोपीगंज, ऊंज, सुरियावां, जंगीगंज, महराजगंज समेत गांवों में डाक सेवा बाधित है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट