मां शारदा के दरबार मे मुंबई के भक्तों का उमड़ा सैलाब

रिपोर्ट - रामसमुझ यादव

मुंबई ।। मैहर धाम मे मुबंई से लेकर कलकत्ता, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश से लेकर गुजरात तक भक्त गंण उपस्थित हुये तो वही बडी मात्रा मे पत्रकार, कवि, राजनेता और समाज सेवक उपस्थित हुये थे व माँ शारदा के दर्शन व भजन का लाभ लिया ।

बता दे कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ शारदा, मैहर धाम में मुंबई सहित बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व गुजरात से दर्शनार्थियों का काफिला पहुँचा और पूरी रात माता के धाम में गायक बाबा पांडेय व उनकी टीम ने सुंदर भजनो की लड़ी बिखेरे रखी उनके द्वारा माता के गाये सुमधुर गीतों को सुन भक्तगण झूम उठे सभी भक्तों में  विशेष प्रकार का उत्साह दिख रहा था माँ के तमाम भक्तों ने माँ का जयकारा लगाते हुए मां शारदा का पवित्र दर्शन का लाभ लेकर अपने आप को धन्य किया जब हमने  आयोजक टिम से बात किया तो बडे आश्चर्य जनक और रोचक जानकारी मिली उन्होंने बताया कि यह यात्रा परिवारिक यात्रा है इसमे किसी भी प्रकार कि चंदा वसुली नहीं किया जाता है। यह यात्रा मात्रा 50 लोगों ने मिलकर शुरुआत अक्टूबर 2017 मे किया गया था लेकिन एक साल मे भक्तों गंणो कि सख्या 250 तक पहुंच गई मैहर धाम कि यात्रा 11 नवम्बर की रात 11.00 बजे से शुरू हुई और 12 नवम्बर  पावन पवित्र धाम 8.00 बजे रात को सभी भक्त गंण एकत्रित हो गये सर्वप्रथम डा. बालकृष्ण मिश्र के कर कमलों से दीप प्रजलित किया गया फिर सुदंर रामचरित कांड पाठ शुरुआत किया गया । उसके बाद बाबा मुजिकल ने अपने कार्यक्रम कि शुरुआत किया । बाब पाडे ने अपने आवाज से लोगों को मदमस्त कर दिया। साथ मे आये नये कलाकारों को एक मंच दिया। सभी गायकों ने अपने गीतों से लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया। इसी बीच मे भंडारे का बेवस्था किया गया था सभी भक्तों के साथ साथ वहाँ के गरीब अस्थानिय लोगों ने भी भंडारे का लाभ लिया। 13 नवम्बर को सभी भक्तों ने माता का दर्शन किया और आयोजको द्वारा अन्य पुर्णा प्रसादालय मे स्वादिष्ट प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम के मुख्य आयोजक देवराज मिश्र (राष्ट्रीय कवि), डा. बालकृष्ण मिश्र (शास्त्रार्थ मार्गदर्शक) व संस्थापक संयोजक सुनील तिवारी(सशक्त समाज संपादक), कमलेश पांडेय 'तरूण' ( वरिष्ठ कवि), कौशल मिश्र (पत्रकार दोकासा), रमाकांत शुक्ल (आरएसएस सदस्य), अनुपम त्रिपाठी (कांग्रेेसी नेता), कृष्णा यादव(सशक्त भक्त परिवार), मदन यादव, राजू गुप्ता एवं मित्र परिवार (कलवा), पवन मिश्रा (हनुमानी पंडा), आर बी सिंह 'खुंटातोड़', सुनील उपाध्याय, धर्मेंद्र दूबे (समर्पित सुर साधक), नागमणि पांडेय (सहायक संपादक--दबंग दुनिया), सशक्त भक्त सहयोगी सुरेश चौहान (स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार), पंकज शुक्ला(तटस्थ भक्त), अमित शुक्ला 'पप्पू', नीरज शुक्ला, अखिलेश पांडेय (अभिकर्ता एलआईसी), सतीश पाठक (शाखा मैनेजर एचडीएफसी), पवन शुक्ला ने  सारे लम्हों को कैद करने का कार्य करने वाले सोनी इंटरमेनट का आभार प्रकट किया व एक अद्भुत सहराहनिय उत्साहो के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट