गृहमंत्री राजनाथ सिंह 7 व 8 जून को करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा

(नई दिल्ली)। केंद्र सरकार की ओर से आतंकियों के खिलाफ आपरेशन निलंबित रखने के फैसले से आतंकी गुटों व पाकिस्तान की बौखलाहट के बीच सरकार शांति प्रक्रिया की दिशा में कुछ कदम और आगे बढ़ा सकती है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह 7 व 8 जून को जम्मू-कश्मीर का दौरा करके राज्य के लोगों को शांति प्रक्रिया की दिशा में अहम संदेश देंगे। गृहमंत्री प्रदेश में वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और सुरक्षा बलों के ऑपरेशन निलंबन की अवधि बढ़ाने को लेकर महत्वूपर्ण ऐलान कर सकते हैं। उनके दौरे के वक्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों का दल भी साथ होगा । राजनाथ सिंह दौरे के पहले दिन कश्मीर घाटी में राज्य सरकार व सुरक्षा बल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। दूसरे दिन वे जम्मू की यात्रा पर जाएंगे। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि गृहमंत्री का प्रस्तावित दौरा घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन पर रोक लगाने के फैसले के बाद हो रहा है। गृहमंत्री इस पहल के असर की समीक्षा करेंगे और आगे की रणनीति का ऐलान करेंगे। राज्य सरकार की मंशा है कि गृहमंत्री अमरनाथ यात्रा के दौरान भी ऑपरेशन पर लगी रोक जारी रखने का ऐलान करें। गृहमंत्री राज्य के असंतुष्ट युवाओं के अलावा अलगाववादियों को भी वार्ता का संदेश सांकेतिक रूप से दे सकते हैं सूत्रों ने कहा कि गृहमंत्री की यात्रा के पहले राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की भाजपा के कई बड़े नेताओं से मुलाकात हुई है। वह राजनाथ सिंह से भी प्रदेश में सीजफायर को अमरनाथ यात्रा के दौरान भी जारी रखने की मांग कर चुकी हैं। महबूबा ने प्रदेश में ‘न ग्रेनेड से न गोली से बात बनेगी बोली से’ का नारा दिया था। उन्होंने केंद्र सरकार की पहल को महत्वपूर्ण बताते हुए अलगाववादी नेताओं से भी वार्ता के लिए आगे आने की अपील की थी राज्य सरकार ने उम्मीद जताई है कि गृहमंत्री की यात्रा से प्रदेश में शांति विकास के लिहाज से अहम संदेश जाएगा। सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री अपनी यात्रा के दौरान सीमा पर हालात का जायजा लेने के अलावा जम्मू के हीरानगर सेक्टर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगाई गई स्मार्ट फेंस का उद्घाटन कर सकते हैं। हाल में सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक केके शर्मा ने इसकी पुष्टि की थी कि गृहमंत्री जून में स्मार्ट फेंस का उद्घाटन कर सकते हैं। जम्मू संभाग के कठुआ जिले के हीरानगर में 11 किमी की स्मार्ट फेसिंग लगभग तैयार है। जम्मू में अन्य जगहों पर भी स्मार्ट फेंसिंग का काम शुरू होना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट