अवैध पटाखा सहित एक कारोबारी गिरफ्तार
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Sep 07, 2023
- 99 views
पीडीडीयू नगर ।। पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह,क्षेत्राधिकार पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय मुगलसराय के नेतृत्व में मुगलसराय कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों,अवैध पटाखा कारोबारी के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में एक अभियुक्त अनवार मोहम्मदपुर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली निवासी के घर से 2050 किलोग्राम अवैध पटाखा को बरामद किया तथा अभियुक्त वाहिद कसाब महाल थाना मुगलसराय जनपद चंदौली के घर से 326.100 किलोग्राम अवैध पटाखा बरामद हुआ पकड़े गए अभियुक्त वाहिद ने बताया कि मैं पटाखा विक्रय का लाइसेंसी कारोबारी हो किंतु पैसों की लालच में आकर मैंने गलत तरीके से अपने मकान के अंदर 326.100 किलोग्राम पटाखा रखा था और मेरा भांजा अनवार द्वारा भी अवैध रूप से अपने दुकान के अतिरिक्त मकान में 2050 किलोग्राम पटाखा रखा गया था।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय थाना मुगलसराय,हेड कांस्टेबल देवव्रत उपाध्याय,कांस्टेबल मनोज कुमार यादव,कांस्टेबल सूर्य प्रकाश यादव सहित अंतली पुलिसकर्मी मौजूद थे। पकड़े गए अभियुक्त पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।
रिपोर्टर