रामगढ़ में PVC वीर अब्दुल हमिद की सहादत दिवस मनाया गया


कैमूर ।। जिले के रामगढ में भूतपूर्व सैनिक कल्याण विकास समिति ।PVC वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस  मनाया गया इस कार्यक्रम का अध्यक्षता  कर्नल आर एन सिंह एवं संचालन hav हाजी सेराज अंसारी ने किया । सैनीक R.K Singh. अंवनारुल खान ने अपने सारे टीमों के साथ सीता स्वयंबर वाटीका रामगढ में  सैनिक चरनजीत साहब जयराम साहब। झारखंडे सिहं न्याज अहमद भानुमति जयचंद प्रसाद प्रदीप कुमार. त्यागी भारती  उपस्थित रहे  वही हाजी सेराज ने कहा  कि हमे गर्व है कि  pvc बीर अब्दुल हमीद के बटालियन में मैं नौकरी कर के आया हूँ  हमलोग हमेशा उनके सहादत को याद कर  सहादत दिवस मनाएंगे  और उनके परिजनों को हम सभी सैनिक नमन करते है वही कैमूर रोहतास  सब लोग ए मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं रिटायरमेंट फौजी अपने देश की सेवा साथ साथ समाज का भी सेवा करते रहेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट