मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम को उत्सव के साथ मनाया गया

जौनपुर ॥ चंदवक थाना अंतर्गत डोभी मंडल के शक्ति केंद्र मारिकपुर में बूथ संख्या 393 घर घर सम्पर्क कर पवित्र अक्षत संग्रह करते हुए केराकत विधानसभा के पूर्व विधायक गुलाबचन्द सरोज आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए सभी लोगों ने ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम को उत्सव के साथ मनाना गया। इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर वीर स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों का सम्मान करना है। जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।

भ्रमण के दौरान मंगलवार को कही। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव की मिट्टी तथा हर घर से एक चुटकी चावल को जुटाकर अमृत कलश यात्रा के रूप में दिल्ली भेजा जाएगा। यह मिट्टी के कलश कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका में पौधों के नीचे प्रयोग होंगे।

केराकत के पूर्व विधायक गुलाबचन्द व सभी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर मिट्टी और चावल लिया और कलश में रखवाया। भाजपा मंडल अध्यक्ष डोभी संजय कुमार पांडे पंकज सिंह मंडल महामंत्री अनुपमा राय बलवंत राजभर ब्रह्मदेव सिंह सुरेश जयसवाल सन्तोष सिंह सेक्टर संयोजक मारिकपुर  ग्राम विकास अधिकारी रमेश कुमार गौतम लक्ष्मण राजभर ग्राम प्रधान मारिकपुर मृत्युंजय सिंह विजय भारद्वाज ग्राम प्रधान कछवन पंकज यादव ग्राम प्रधान मझिलि सुनील राजभर आदि मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट