विद्युत करंट के चपेट में आने से महिला की हुई मौत

कैमूर ।। जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ नगर पंचायत के  वार्ड नंबर 11 में काली मां के मंदिर के समीप बारी में  स्थित बुधवार की दोपहर करंट के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई परिजनों में कोहराम मच गया रामगढ़ थाना प्रशासन पहुंच शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा ।

मिली जानकारी के मुताबिक  मृतक  शांति  देवी के एक लड़की और दो लड़के बताए जा रहा है जो बड़ी लड़की खुश्बू कुमारी उम्र करीब 17 वर्ष,सोनू कुमार उम्र करीब 12  वर्ष और तीसरा सबसे  छोटा पुत्र शिवम कुमार है जो मानसिक रूप से कमजोर है और इतना कमजोर है की अपने माँ के शव के बगल में बैठा था  जिसको ये भी पता नही की उसकी माँ इस दुनिया को छोड़ कर चली गई ।

वही मृतक के परिजन गोरख सेठ ने बताया की अपने घर के द्वार पर बैठी थी लाइन कटा था लाइन आते ही तार में फाल्ट होने के बाद तार सर के ऊपर आकर गिर गया  तार को हटाने में  करंट के चपेट में आ गई और मौत हो गई ।

वहीं मृतक शांति देवी है उनका पति सुरेंद्र सेठ जो  मजदूरी काम करने के लिए अभी कुछ दिन पहले बाहर  गए थे वहीं मृतक के दो लड़के और एक लड़की  है वही लोग कह रहे थे कि परिवार।आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है शांति देवी आपने तीनो बच्चो का देखभाल करती थी तीनो बच्चो को छोड़कर इस दुनिया से चली गए  वही मृतक का पति बाहर  कमाने के लिए चला जाता था अब इसका परिवार कैसे सम्भलेगा  वही सूचना फैलते हैं लोगों की भीड़ लग गई वहीं मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह उपचेयरमैन प्रतिनिधि शेख कासिम सहित कई लोग पहुंच परिजनों को सान्तवना दे रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट