प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Sep 18, 2023
- 111 views
आजमगढ़ ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया तथा गरीब बच्चों में मिठाइयां बताकर खुशियां मनाई गई। जिसका शुभारंभ केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के पूर्वांचल चेयरमैन साहिल उपाध्याय द्वारा रक्त डोनेट कर किया गया ।इस अवसर पर साहिल उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का नाम विश्व के पटल पर पहुंचा दिया है आज देश का विकास दिन दुगना राज चौगुना तरक्की पर है। देश के चारों तरफ विकास किया जा रहा है। आज विश्व का हर विकसित देश अपने विकास के लिए भारत को साथ लेकर चलना चाहता है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की विदेश कूटनीति के कारण पूरे विश्व में देश का मान सम्मान बड़ा है हाल ही में जी-20 सम्मेलन में पूरे विश्व के विकसित देशों के प्रमुख भारतीय राजधानी दिल्ली में आए हैं उन्होंने मजबूत भारत का दृश्य देखा कि किस प्रकार भारत हर क्षेत्र में मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है ।वही मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का कार्य माना गया है मनुष्य को जीवन में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए रक्तदान से जहां अनेक व्यक्तियों को जीवन मिलता है वही मनुष्य का शरीर पूर्ण रूप से स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्याम नारायन मौर्य ने मोदी जी को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए उनके दीर्घायु की कामना किया ।
रिपोर्टर