क्या किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा प्रशासन ?

कल्याण(अरविंद मिश्रा)। रेल प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है यह बात स्टेशन स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य एवं शिवसेना के नेता सुशील कुमार शर्मा ने  सवांददाता से कही।  उन्होंने बताया कि वालधुनी से रेलवे अस्पताल, रेलवे इंस्टिट्यूट, चर्च  आने जाने का एक मात्र यही एक रास्ता है।छोटे- छोटे बच्चे भी रेलवे स्कूल इसी रास्ते से होकर गुजरते है।सैकड़ो लोग लोको शेड में काम करते है उनको भी रास्ते के पुलिया के नीचे होकर गुजरना पड़ता है,सड़को पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसमे हमेशा पानी भरा रहता है जिसके कारण लोगों को गढ्ढा दिखता नही है, जिसके कारण एक ना एक दिन कोई व्यक्ति या विद्यार्थी दुर्घटना का शिकार हो सकता है।रेलवे अस्पताल जाने वाले मरीजों को अक्सर वाहन सुविधा का अभाव रहता है क्यों कि कोई वाहन चालक मरीजों को ऐसी दूभर रास्ते से होकर अस्पताल ले जाने के लिए राजी नहीं होता है। क्योंकि उन्हें हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है।      बता दें कि इस रास्ते से रेलवे में काम करने वाले  बड़े अधिकारी,कर्मचारी एवं स्वयंभू रेल नेता भी गुजरते हैं।फिरभी इस रास्ते का दुरुस्तकरण नही किया जा रहा है, अक्सर इस रास्ते से बीमार व्यक्ति एंबुलेंस से अस्पताल जाते है जो कि खड्डों के नाते बड़ा हादसा हो सकता है।रेलवे के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि कुछ दिन पहले यह रास्ता ठिक करवाया गया था। लेकिन एक ठेकेदार जिसको पुलिया के गटर (खंबे) बदलने का ठेका दिया गया था। उसने खंबे निकालने के लिए क्रेन मंगाई थी जो पुलिया से ऊंची थी तो क्रेन निकालने के लिए पुलिया को खोदा गया, लेकिन काम होने पर उस गड्ढे को ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया या कह लिया जाए कि गढ्ढा को भरा नहीं गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट