
सम्पूर्ण वैश्य समाज के नेतृत्व में मनाया गया गांधी जयंती
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 02, 2023
- 173 views
वैश्य सुरक्षा आयोग बनाने के लिए सरकार से मांग रवि रंजन गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष वैश्य समाज
कैमूर।। मोहनिया डरवा दुर्गा मंदिर के पास दशरथ प्रसाद गुप्ता जी के मकान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जयंती समारोह सम्पूर्ण वैश्य समाज कैमूर के नेतृत्व में मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि सम्पूर्ण वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष रविरंजन गुप्ता एवं गया शिक्षक एमएलसी जीवन कुमार रहे और विशिष्ट अतिथि शाहाबाद क्षेत्र के भाजपा नेता राजू गुप्ता जिसका अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कैप्टन त्रिवेणी शाह ने किया और संचालन काशी गुप्ता ने किया। रवि रंजन गुप्ता ने कहा कि हम कैमूर की धरती से आज आवाहन कर रहे हैं की बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार वैश्य सुरक्षा आयोग बनाने का काम करें जिसके साथ हो रहे शोषण से बचा जाए नहीं तो 29 अक्टूबर 2023 को मिलर हाई स्कूल पटना में विशाल महारैली का किया गया है आयोजन हम सभी वैश्य चुप बैठने वाले नहीं हैं। वही गया शिक्षक एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि आज तक वैश्य समाज को वोट और नोट बैंक समझा गया है। जिसे हर समय शोषण किया गया है।तो हम लोग महात्मा गांधी और दानवीर भामाशाह का वंशज है। हम लोग सिर्फ दानी ही नहीं शूरवीर भी है।क्योंकि हमारे वंशज अहिंसा की भी लड़ाई लड़ा है। और राणा प्रताप को धन और बाल दोनों के प्राक्रम को सभी लोगों जानते हैं।उसके वंशज हम लोग हैं। और हमारे समाज पर आए दिन हत्या, लूटमार ,अपहरण किया जा रहा है। जिसको हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और हम लोगों को कमजोर समझने का कोशिश ना करें वैश्य सुरक्षा आयोग बनाकर वैश्य समाज को सुरक्षा प्रदान करें इसकी आवाज हम बिहार विधान परिषद में उठाने का काम करेंगे भाजपा नेता राजू गुप्ता ने कहा कि हम शाहाबाद क्षेत्र को वैश्य की मजबूती में कभी पीछे नहीं हटेंगे वैश्य की ताकत का एहसास दिखाकर दम लेंगे । जहां उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल,महासचिव डॉ संतोष जयसवाल, प्रदेश सचिव सुप्रीम गुप्ता, संरक्षक प्रेम जयसवाल, सचिव अनिल गुप्ता, सुरेमन गुप्ता ,लखन गुप्ता ,वार्ड पार्षद मोहनिया पंकज गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, श्रीनिवास गुप्ता, गीता गुप्ता, राजा गुप्ता ,राम आशीष गुप्ता सुरेश शाह आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्टर