
महिला की हत्या की सुलझी गुत्थी पति व पिता गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 03, 2023
- 186 views
27/9/23 को चैनपुर केवा नहर पर मृत महिला के लाश को उद्वेदन करते हुए हत्यारे पति और पिता को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। चैनपुर पुलिस ने 27/ 9 /2023 को चैनपुर केवा नहर के बीच एक महिला का लाश मिला था जो कि पुलिस ने कम दिन में ही उद्वेदन कर अपराधी का पता लगाकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया आपको बताते चले कि यह घटना 26/ 9/ 2023 के मध्य रात्रि का घटना है जो की यह अधौरा थाना से आपसी रंजिश पति-पत्नी के बीच मारपीट में पत्नी ने जहर खा लिया था जहां अधौरा इलाज करने के बाद स्थिति ज्यादा बिगड़ी तो फोर व्हीलर से भभुआ लेकर आया जहां प्राइवेट डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया प्रशासन से बचने की डर से अमृत महिला चंदा कुमारी पिता कृष्णा पासवान के बेटी चंदा के पति डब्लू पासवान पिता रामाकांत पासवान ने अपनी मृत्यु पत्नी को पिता समेत एक दो लोग और लेकर के साक्ष को छुपाने के लिए लाकर रात्रि में नहर केवा के पास फेंक कर भाग गया जहां सुबह लाश गांव वालों ने देखा तो हड़कंप मच गाय इस संदर्भ में कैमूर एसीडीपीओ शिव शंकर कुमार ने इसकी खबर पूरे चैनल पेपर के माध्यम से प्रसारित किया गया तो किसी तरह पता चला कि डब्लू पासवान की शादी कुछ दिन पहले भागकर लाया था और उससे शादी किया था और अधौरा में छिपकर रहता था और अधौरा में गटि छड़ की दुकान पर मुंशी का काम करता था जैसे आप लोग जानते ही हैं कि प्रेम की शादी जहां लड़कियों को अक्सर धोखा ही मिलता है इसी तरह कुछ दिन से चल रहा था जहां उसके गोद में एक बच्चा भी था पति-पत्नी की झगड़े में पत्नी ने जहर खा ली जहां पत्नी की मौत हो गई इसमें कैमूर पुलिस की सराहनीय पहल रही है पुलिस की पहल से अपराधी डब्लू पासवान पिता रामाकांत पासवान को जेल के सलाखें में किया गया बाकी पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है और इसमें जो भी सनलिप्त है उनको गिरफ्तार कर जल्द से जल्द जेल के चालकों के अंदर किया जाएगा यह बातें कैमूर एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया
रिपोर्टर