मुखिया प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ससना पंचायत के तुर्की ग्राम वासी, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल। आपको बता दें कि विगत गुरुवार को ससना पंचायत के तुर्की गांव में एक बच्ची को दूरभाष के माध्यम से बार-बार छेड़छाड़, दूरभाष नंबर बदलने के बाद घर तक पहुंचकर धमकी देने की शिकायत पर, मामले में आरोपी को समझाने गए, ससना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गफरुद्दीन अंसारी पर आरोपी चाकु से जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गया।जिन्हें पंचायत में बैठे पंचायत वासियों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा में उपचार के लिए ले जाया गया,जहां डॉक्टरों द्वारा तत्काल इलाज किया गया। जिसके बाद मुखिया प्रतिनिधि गफरुद्दीन अंसारी द्वारा थाना प्रशासन को आवेदन देते हुए मामला दर्ज कर उचित कार्यवाही हेतु आग्रह किया गया। जिस संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक संजय कुमार के द्वारा बताया गया,की मामला दर्ज कर थाना प्रशासन द्वारा  गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर शाम को गिरफ्तार किया गया। जिसे स्वास्थ्य जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपी इरशाद अंसारी पिता मैनुद्दीन अंसारी तुर्की गांव का निवासी बताया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट