फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति में सामाजिक कार्य करनेवालों को पापुलर सिविलियन अवार्ड से किया गया सम्मानित

अपना पूर्वांचल महासंघ का रहा विशेष सहयोग

मुंबई : समाज के प्रति निस्वार्थ भाव से समर्पित रहनेवाले विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक कार्यकर्ताओं को पापुलर सिविलियन अवार्ड 2023 से नवाजा गया । यह कार्यक्रम अपना पूर्वांचल महासंघ के सहयोग से अंधेरी के मेयर हाल में संम्पन्न हुआ ।

बताते चले कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सामाजिक कार्य करनेवालों को पापुलर सिविलियन अवार्ड 2023 देकर सम्मानित किया गया। यह भव्य कार्यक्रम अंधेरी के मेयर हॉल में तमाम गणमान्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में अनिल काशी मुरारका, बॉलीवुड से रजा मुराद, खुदा गवाह, ग़दर2 में अभिनय कर चुके अभिनेता अली खान, ईरान एस एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर इरम फरीदी, मुंबई हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा अपना पूर्वांचल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक दुबे, सावित्री बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के दिलीप गोपीचंद मिश्रा, आदित्य परिवार से प्रेम शुक्ला, मुकेश झा, पत्रकार अरविंद मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा समेत तमाम लोग मौजूद रहे। इस अवार्ड कार्यक्रम के आयोजक पत्रकार संतोष मिश्रा ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। संतोष मिश्रा ने बताया कि पापुलर सिविलियन अवार्ड देने का मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज मे जो लोग विभिन्न क्षत्रों में कार्यरत रहते हुए समाज के लोगों की सहायता कर रहे हैं उनको देखकर अन्य लोग भी समाज मे सेवाभाव देने के लिए प्रेरित हो सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट