लोहरा थाना ने संयुक्त छापेमारी अभियान में शराब बनाने वाला उपकरण किया बरामद

कैमूर ।। लोहरा थाना ने नशा मुक्ति अभियान के तहत विशेष छापेमारी में भारी पैमाने पर शराब बनाने वाला महुआ बरामद हुआ है। लोहरा थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान में मध्य निषेध विभाग, थाना अध्यक्ष ने ड्रोन कैमरा एवं डॉग स्क्वॉड से छापेमारी अभियान में सड़ा गला लगभग एक हजार जावा महुआ बरामद हुआ। लोहरा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी में भारी पैमाने पर महुआ निर्मित कधार खुर्द के जंगल से बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद माल को दुर्गावती नदी में प्रवाहित कर दिया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया की नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट