
रामगढ़ से तीन लोग उमराह के लिए निकले
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Nov 14, 2023
- 264 views
कैमूर ।। जिले के रामगढ़ प्रखंड के रामगढ़ नगर पंचायत स्थित वार्ड 09 से सोमवार को उमराह करने के लिए मक्का मदीना के लिए समशुद्दीन अंसारी उनकी पत्नी फातमा बीबी,और पुत्र शमीम मौलाना तीनो एक ही परिवार के लोग निकले जहा पांच बेटी , दामाद और दो बेटा उनके परिजन और रिश्तेदार पड़ोसी इत्यादि लोगो ने उनको फूल मालाओं के साथ स्वागत करके उनको रवाना किए वही उमराह करने के लिए लोग भावुक नजर आए आपको बताते चले कि उमराह करना जिंदगी का एक अनमोल लम्हा होता है वही मौके पर उपचेयरमैन प्रतिनिधि शेख कासिम ,मो अख्तर अंसारी नसीम अंसारी, शेख वाहिद,अकबर अंसारी सोनू अंसारी,तौफीक अंसारी कलामुद्दीन अंसारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर