खरवार भवन मे धूमधाम से मनाई गई भगवान बिरसा मुंडा जयंती



कैमूर ।। भभुआ स्थित खरवार भवन मे  बुधवार को युवा खरवार महासभा कैमूर की देखरेख मे विरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई गई धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा जयन्ती समारोह। में अध्यक्षता रामअवतार सिंह खरवार एवं संचालन रविशंकर खरवार ने किया। वही कार्यक्रम जिलाध्यक्ष सुनिल खरवार की देखरेख मे मनाई गई जयन्ती मे खरवार समुदाय के वक्ताओ द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा जी के जिवन पर प्रकाश डाला गया एवं बिहार सरकार के लगातार अनदेखी के परिणामस्वरूप जाति प्रमाणपत्र निर्गत न करना एवं जाति गणना मे शामिल न होने रोष प्रकट किया। ।जिले एवं प्रखंड स्तर के सरकारी कर्मचारी के मनमाने रवैए के प्रती असंतोष प्रकट कर भविष्य मे संघर्ष को आन्दोलन कर उलगुलान का सपथ लीये। ।मौके पर प्रमुख वक्ताओ मे रविशंकर खरवार जितेंद्र खरवार संजय खरवार  मंगल खरवार मनोज खरवार अमित खरवार प्रवीण खरवार भरत खरवार अमित खरवार  सुनील खरवार  पिंटू खरवार राहुल खरवार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट