अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष महोत्सव का शुभारंभ

अयोध्या ।। श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के उद्घाटन का समय ज्यों - ज्यों नजदीक आ रहा है वैसे वैसे ही अयोध्या धर्म, संस्कृति, अध्यात्म और ज्योतिष में सराबोर होती जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महोत्सव का आयोजन भी अयोध्या के गौरव को चार चांद लगाने जा रहा है। अयोध्या में पहली बार आयोजित पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महोत्सव का शुभारंभ आज अयोध्या के रायल हेरिटेज होटल में पूर्वाह्न 11:00 बजे हुआ । उद्घाटन के बाद पांच दिनों तक देश-विदेश के नामी ज्योतिषी आम लोगों को निशुल्क परामर्श देंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता बैजंत जय पांडा ज्योतिष महोत्सव के मुख्य अतिथि होंगे। महोत्सव में 38 देशों के ज्योतिष विद् हिस्सा ले रहे हैं।

ज्योतिष महोत्सव के आयोजक मिल्कीपुर के पूर्व भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 5 दिनों तक चलने वाले ज्योतिष महोत्सव में देश-विदेश के प्रख्यात ज्योतिष विद् ज्योतिष एवं आध्यात्मिक विषयों पर व्याख्यान देंगे। उन्होंने बताया कि ज्योतिष, रत्न, फलित ज्योतिष पर कक्षाएं आयोजित होगी। कुंडली विश्लेषण के लिए ज्योतिष के विधिवत अध्ययन करने वाली तकनीक से अनुभवी ज्योतिषी परामर्श देंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट