
उल्हासनगर के वडोल गाँव मे पुल के इंतजार में नागरिक
- Hindi Samaachar
- Jun 05, 2018
- 665 views
अरविंद मिश्रा की रिपोर्ट....
उल्हासनगर - 2 वर्ष पूर्व उल्लाहसनगर से वडोल की तरफ जाने वाला पुल धराशाही हो गया था जिस की मरम्मत करने का कार्य मनपा ने ठेकेदार को दिया था परंतु आज तक इस पुल का काम पूर्ण नहीं हो सका जिससे यहां से गुजरने वाले नागरिकों को अपनी जान हथेली पर रख रेलवे लाइन पार कर जाना पड़ता है ।
बता दें कि वडाल गांव की तरफ जाने के लिए एकमात्र यही पुल था जहां से स्कूली बच्चे और नागरिक आवाजाही करते थे परंतु 2 वर्ष पूर्व यह पुल धराशायी हो गया था इसके पश्चात यहां से आवाजाही अवरुद्ध हो गई थी महानगर पालिका ने इस पुल का मरम्मत करने का ठेका ठेकेदार को दिया था परंतु आज भी यह पुल अधर में लटका हुआ पड़ा है हाल ही में उल्हास मनपा के आयुक्त गणेश पाटिल ने इस पुल का निरीक्षण किया और उसे 15 दिनों में पूर्ण करने का निर्देश दिया परंतु जिस गति से पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है उसे देख कर यह नहीं लगता कि 15 दिनों में यह पुल निर्मित हो सकेगा विदित हो की पिछले वर्ष वालधुनी नदी में एक स्कूली छात्र वह गया था अब फिर से बरसात ने दस्तक दे दिया है परंतु अभी तक पुल का निर्माण कार्य समाप्त नहीं हुआ है पुल के ना होने से प्रतिदिन हजारों की संख्या में नागरिकों को अपनी जान हथेली पर रखकर आवाजाही करना पड़ता हैं ।
रिपोर्टर