दीपो से जगमगा उठा पंचक्रोशी का तीसरा पड़ाव रामेश्वर तीर्थ स्थल

वाराणसी। पंचक्रोशी का तीसरा पड़ाव रामेश्वर तीर्थ धाम का मन्दिर व वरुणा घाट शुक्रवार की शाम गोधूलि बेला में 11 हजार दीपो से जगमगा उठा। दीपो की मद्धिम रोशनी वरुणा में उभरता नयनाभिराम दृश्य उत्तपन्न कर रहा था। वरुणा नदी में बहते टिमटिमाते दीपो की लड़ी मनोहारी लग रही थी। कुछ क्षण के लिए ऐसा दृश्य बन गया था मानों सितारे उतर आये हों जमीं पर। रामेश्वर स्थित घाट पर शंख,घण्टा ,नगाड़ा,डमरू व माँ की जय-जयकार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया हो। वरुणा जी कीआरती राधा -कृष्ण मन्दिर के महंत मद्रासी बाबा व रामेश्वर मन्दिर के पुजारी अन्नू तिवारी के निर्देशन में 11 बाल ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट