पालिका के छापेमारी में 755 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त

वसूला 20,000 हजार रुपये का जुर्माना

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत नागरिकों द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक में कचरा भरकर सड़क पर फेंक देने की कई शिकायतें पालिका आयुक्त अजय वैद्य को मिल रही थी। वही पर कचरे के ढेर में अधिकांश कचरा प्लास्टिक थैलियों में भरा मिलता था। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने शहर में स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। इसी के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक पर नियंत्रण करने के लिए कार्यवाही की जा रही है। आयुक्त के मार्गदर्शन में स्वच्छता विभाग के सहायक आयुक्त फैसल तातली ने मंगलवार को प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सीमा अंर्तगत महावीर इंटर प्राइजेस, मेट्रो ट्रेर्डस नामक दो व्यावसयिक ठिकानों पर छापेमारी कर दोनों व्यापारियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल व बिक्री करते हुए पकड़ा है।

पालिका अधिकारियों ने लगभग 750 किलो प्लास्टिक जब्त करते हुए दोनों व्यापारियों के खिलाफ 10-10 हजार कुल 20 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया है। इसके आलावा पान टपरी द्वारा गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा के लिए दो-दो डिब्बे नहीं रखने पर कड़ी कार्रवाई की गई है। सहायक आयुक्त फैसल तातली, आरोग्य निरीक्षक  शशिकांत घाडगे, उत्तम जाधव, रूपेश गायकवाड़ और सुमित कांबले, अभिराज भालेराव सहित सभी सफाई मुकादम ने अपने अपने क्षेत्रों में कार्रवाई की है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने कहा कि व्यापारी, दुकानदार, फेरीवाले के साथ-साथ नागरिक सिंगल न्यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें, यदि वे इस तरह की हरकत में पकड़े गए तो पहले तीन बार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और फिर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट