
केडीएमटी परिवहन कार्यशाला में आगजनी मामले में चार निलंबित, सात को मिली हिदायत
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Jan 05, 2024
- 169 views
कल्याण ।। कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के कल्याण परिवहन उपक्रम के वर्कशॉप में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में केडीएमटी की दो बसें जलकर खाक हो गईं थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केडीएमटी प्रशासन ने कार्यालय समय के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है । जबकि सात कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी है।
विदित हो कि 9 दिसंबर को कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के परिवहन उपक्रम की कार्यशाला में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गयी थी जिसमे केडीएमटी की दो बसें जलकर खाक हो गईं थी । इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केडीएमटी प्रशासन ने जांच शुरू की थी । जांच के दौरान पता चला कि वर्कशॉप में काम के समय कुछ कर्मचारी वहां बिना बताए बाहर चले गए थे । कुछ कर्मचारी बिना बताए ड्यूटी पर आए ही नही थे जबकि कुछ बिना वरिष्ठ की जानकारी के छुट्टी पर गए हुए थे । ऐसे गैरजिम्मेदाराना व्यवहार करनेवाले चार कर्मचारियों को केडीएमटी प्रशासन ने निलंबित कर दिया । वही अन्य सात को कड़ी चेतावनी दी गयी ।
रिपोर्टर