शनिदेव धाम पर भंडारा 5 जनवरी को
- Hindi Samaachar
- Jan 05, 2024
- 190 views
मानधाता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि और भाजपा मंडल अध्यक्ष का साफ-सफाई के लिए सराहनीय सहयोग
प्रतापगढ़ ।। जिले के सुप्रसिद्ध पौराणिक स्थल शनिदेव धाम पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, भंडारा पांच जनवरी शनिवार को है, आज शनिदेव धाम परिसर मे साफ-सफाई को लेकर नगर पंचायत मानधाता अध्यक्ष प्रतिनिधि बादल पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह (नवीन ) , वरिष्ठ नेता गिरधारी सिंह, डब्बू सिंह, पुष्पराज , जय बहादुर सिंह गंभीरतापूर्वक शनिदेव धाम पर डटे रहे और साफ-सफाई करवाई, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह (नवीन ) ने बताया कि शनिदेव धाम पर जिले के अलावा आसपास के चार पांच जिले से भारी संख्या मे दर्शनार्थी आते है, वार्षिक भंडारे पर दर्शनार्थी की संख्या बढ जाती है, ऐसी स्थिति मे शनिदेव धाम द्वारा व्यवस्था सराहनीय रहती है, भंडारा कार्यक्रम को देखते हुए मानधाता नगर पंचायत की तरफ से साफ-सफाई की व्यवस्था की गयी. नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पंचायत प्रतिनिधि की सराहनीय सोच से शनिदेव धाम परिसर मे बेहतर ढंग से साफ-सफाई की गयी, दिनभर साफ-सफाई मजदूर के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बादल पटेल शनिदेव धाम पर रहे और साफ-सफाई को लेकर निर्देशित करते रहे /
रिपोर्टर