मौसम की बेरुखी का नही दिखता असर, अशफाक अहमद के जनता दरबार पर

मानधाता ।। मौसम काफी ठंडा है, ठंडी हवा चल रही है फिर जनता की समस्या को सुनने के लिए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद जनता दरबार पर उपस्थित है, समाजसेवा का यह जज्बा मौसम की बेरुखी के बावजूद बरकरार है / ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद का निर्देश है कि जनता दरबार पर हमेशा उपस्थिति बनी रहनी चाहिए क्योंकि जनता समस्या को लेकर आती है जनता को परेशान करना आज के महंगाई और बेरोजगारी के दौर मे अच्छी बात नही है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि क्षेत्र मे समस्या से जनता परेशान है समस्या का आलम यह है कि जनता मौसम की बेरुखी को दरकिनार कर साईकिल अथवा पैदल ब्लाक पहुंच रहे है उनकी समस्या को सुनना और हल करने का भरकस प्रयास ही हमारे लिए सुकूनदेह है/ बताते चले कि इतना ठंड मौसम के बावजूद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद आज दिनभर जनता के बीच बने रहे जनता दरबार मे लोगो से मिले, जमुआ मे इ रिक्शा चालको को शाल भेट की और अपने क्षेत्र के लोगो के घर सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रम मे सहभागिता की / स्थानीय लोगो का कहना है कि समाजसेवा का जज्बा हो तो मौसम की बेरूखी आड़े नही आती और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का यही जज्बा उनके लाजवाब व्यक्तित्व की मिशाल है /

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट