खेल स्वास्थ्य लाभ देने के साथ समाज को भी जोड़ता है – लोकेश शुक्ला
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jan 13, 2024
- 164 views
जौनपुर ।। जनपद के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के ढेमा गांव मे विकाश पंडित द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मे जनसत्कार फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश शुक्लाजी के द्वारा रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें रत्नेश मौर्या,प्रभात दुबे,विनीत मिश्रा,विकाश पंडित रत्नेश मौर्य प्रभात दुबे विनीत मिश्रा ,विकाश पंडित तथा सहयोगिओ के द्वारा माला पहना कर शुक्ला जी का जोरदार स्वागत किया।
क्रिकेट प्रेमियों को संबोधित करते हुए शुक्ला जी ने कहा कि खेल हमें स्वास्थ्य लाभ देने के साथ साथ समाज को भावनात्मक रूप से जोड़ता भी है। अतः ऐसे आयोजन सराहनीय हैं जिससे समाज को लाभ मिलता हो।
रिपोर्टर